
!! मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम !!
दिनांक – 21 मई 2023
बड़े भाईसाहब महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान जी नें दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री जे. पी. नड्डा जी से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की,
महाराज श्री प्रताप सिंह जी ने बाबा श्याम का दुपट्टा ओड़ाकर और बाबा श्याम की छवि व निशान नड्डा जी को देकर उन्हें खाटू आने का निमंत्रण दिया ।
इस नम्र आमंत्रण को नड्डा जी ने आभार पूर्वक स्वीकार किया ।।
जय श्री श्याम
