|| जय श्री श्याम ||
श्री खाटूश्याम जी के दर्शन सभी भक्तों/श्रद्धालुओं को प्राप्त हो इसके लिये हमने दैनिक दर्शन के नाम से इस पेज को बनाया है ताकि श्याम भक्त चाहे जहां भी रहे बाबा के दर्शन पा सके। क्योंकि हर रोज श्याम भक्त खाटूश्याम के दरबार तो हाजिरी नहीं लगा सकते, इसलिये हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन बाबा खाटूश्याम जी का एक आलौकिक एवं सुन्दर श्रृंगार के भव्य दर्शन प्राप्त हो ऐसा प्रयास करेंगे।
हम कामना करते हैं की बाबा श्री खाटूश्याम जी अपने सभी देश-विदेश में रहने वाले श्याम भक्तों की सभी मनोकामनाऐं हमेशा पूरा करे।
|| जय श्री श्याम ||