भगवान और भक्त का रिश्ता भी संसार का सबसे पवित्र रिश्ता है | इस रिश्ते में भक्त की वज्र के समान आस्था विश्वास है | भक्त अपना सबकुछ अपने भगवान के ऊपर छोड़ देता है | इस रिश्ते को निभाने पर उसे कभी दुःख का अहसास तक नही होता | वे अपने प्रभु की भक्ति में पागल तक कहला जाते है | पर जब सम्पूर्ण संसार के सामने जब यह भगवान और भक्त का रिश्ता निभता है तब बस अन्य लोग जयकार लगाते है |
बाबा श्याम के जागरण में आपने श्याम बाबा के साथ साथ उनके दो परम भक्तो की तस्वीरे भी देखी होगी जिनके नाम है
श्याम बाबा की कृपा से इन दोनों ने अन्य भक्तो के सामने श्याम लीलाए की और आज इनका नाम श्याम जगत में अमरता को प्राप्त है |
Other Important Links:-