54.6K 4.1K 1.2K - 59.9KShares
(पिछले मेले की कुछ फोटो)
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2019
श्री खाटू वाले का हर साल आने वाला फाल्गुन महीने का मेला होली के त्यौहार से कुछ दिन पहले (16 मार्च 2019 – 18 मार्च 2019 ) शुरू होगा | देश विदेश से लाखो भक्त अपने परम आराध्य बाबा के दर्शन करने आते हैं|
जय श्री श्याम जी…✍🏻…💕 …🍫
बाबा श्याम के फाल्गुनी लख्खी मेले में इस बार 9 मार्च से 18 मार्च तक बाबा के भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करेगी,
जिला प्रशासन व मन्दीर कमेटी की ओर से तैयारियां शुरु कर दी है, तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नरेश जी व पुलिश अधीक्षक अमनदीप जी ने अधिकारियों की बेठक ली….बाबा श्याम के इस पावन मेले मे आने वाले प्रेमियों की सुविधा के लिये पुरे क्षेत्र मे शराब व भिक्षाव्रती पर पूर्णत रोक लगा दी है,
मेले के दौरान विशेषत:
● पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी
● इस बार चलित शौचालयों की भी व्यव्स्था पर जोर दिया जायेगा
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● 13 मार्च से रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के दौरान इस बार भी डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है
सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम जी दर्शन परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे 🙌🏻🙌🏻❤❤
जय श्री श्याम…👏🏻🙏🏻
Join Facebook Event
खाटू श्यामजी पहुंचने का रास्ता
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा|
- मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है|
- मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित रहेगा|
- रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगायी |
- शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेगी |
- रींगस से खाटू मार्ग पर बस व ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा|
इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम
बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।
यदि आप अलग-अलग राज्यों से आते हैं तो नीचे दिये गये नीचे दिए बॉक्स में अपनी जानकारी भर के मेले की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
श्याम मेला हेल्पलाइन
54.6K 4.1K 1.2K - 59.9KShares