|
Join Facebook Event
खाटूश्यामजी मेला में आने से पहले जान लें इन नई व्यवस्थाओं के बारे में,वरना नहीं हो पाएंगे दर्शन
खाटूश्यामजी मेला 2021 की खास बातें
-खाटू मेला 2021 में हर साल के मुकाबले 80 फीसदी कम श्रद्धालु ही बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।
-मेले में रोजाना करीब 50 हजार श्रद्धालुओं को ही ऑनलाइन पंजीयन से श्याम दर्शन करवाने का फैसला लिया गया है।
-ऑनलाइन पंजीयन के बाद भी सिर्फ वो ही श्याम भक्त दर्शन कर पाएंगे, जो 72 घंटे के भीतर की कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाएंगे।
-फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट लाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-मेले में भंडारों व निशान पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मेले में सेवा देने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के आदेश दिए गए हैं।
-खाटू मेला 2021 में भीड़ का दबाव बढने पर पंजीयन की संख्या भी बढ़ाने, धुलंडी पर मंदिर बंद रखने, डीजे, झूले, बाहर से आने वाली झांकियों, पालिका द्वारा लगने वाली अस्थाई दुकानों, धर्मशालाओं में होने वाले भजन-कीर्तन पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। -धर्मशाला, होटल व गेस्ट हाउस में 3 दिन तक ही श्रद्धालुओं को ठहरा सकेंगे। एडीएम ने कहा कि मेले में सेवा देने वाले स्काउट गाइड, एनसीसी व स्वयंसेवकों की उम्र 18 साल से उपर हो।
-श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा।
-सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की भी अनिवार्यता रहेगी।
|
खाटू श्याम जी लक्खी मेले 2021 की कुछ झलकी
|
Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2021 Dates :
19 मार्च 2021 – शुक्रवार (षष्ठी )
20 मार्च 2021 – शनिवार (सप्तमी)
21 मार्च 2021 – रविवार (सप्तमी)
22 मार्च 2021 – सोमवार (अष्टमी)
23 मार्च 2021 – मंगलवार (नवमी)
24 मार्च 2021 – बुधवार (दशमी)
25 मार्च 2021 – गुरूवार (एकादशी)
26 मार्च 2021 – शुक्रवार (द्वादशी)
स्वास्थ्य जांच के लिए 125 काउंटर
दांतारामगढ़ एसडीएम अशोक कुमार रणवां ने बताया कि खाटूश्याम जी मेला 2021 श्याम भक्तों के स्वास्थ्य की जांच के लिए 125 काउंटर लगाए जाएंगे, जिन पर तीन सौ का स्टाफ तैनात रहेगा। मेले में 17 मेडिकल टीमें तैनात की जाएंगी। मेला मार्ग पर 30 लाख पानी के पाउच, 450 के करीब स्थाई और अस्थाई टॉयलेट सहित बेरिकेट्स, अग्निशमन, क्रेन, जिगजैग सहित तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन व पुलिस की देखरेख में होगी।
कैसे करवाए रजिस्ट्रेशन व जांच?
खाटू मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने राज्य में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज से निर्धारित प्रारूप में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट (कोरोना की जांच) करवानी होगी, जो 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। जांच रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी। रजिस्ट्रेशन http://shrishyamdarshan.in/ वेबसाइट करवाना होगा।
मेले के दौरान विशेषत:
● पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी
● इस बार चलित शौचालयों की भी व्यव्स्था पर जोर दिया जायेगा
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के दौरान इस बार भी डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है
सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम जी दर्शन परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे 🙌🏻🙌🏻❤❤
जय श्री श्याम…
Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2021 Dates :
19 मार्च 2021 – शुक्रवार (षष्ठी )
20 मार्च 2021 – शनिवार (सप्तमी)
21 मार्च 2021 – रविवार (सप्तमी)
22 मार्च 2021 – सोमवार (अष्टमी)
23 मार्च 2021 – मंगलवार (नवमी)
24 मार्च 2021 – बुधवार (दशमी)
25 मार्च 2021 – गुरूवार (एकादशी)
26 मार्च 2021 – शुक्रवार (द्वादशी)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा|
- मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है|
- मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित रहेगा|
- रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगायी |
- शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेगी |
- रींगस से खाटू मार्ग पर बस व ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा|
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम
बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2020 की कुछ फोटो
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2019 की कुछ फोटो
श्याम मेला हेल्पलाइन
You must be logged in to post a comment.