|
Join Facebook Event
[Best_Wordpress_Gallery id=”35″ gal_title=”khatu shyam ji falgun mela 2021″]
खाटू श्यामजी पहुंचने का रास्ता
मेले के दौरान विशेषत:
● पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी
● इस बार चलित शौचालयों की भी व्यव्स्था पर जोर दिया जायेगा
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के दौरान इस बार भी डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है
सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम जी दर्शन परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे 🙌🏻🙌🏻❤❤
जय श्री श्याम…
Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2021 Dates :
19 मार्च 2021 – शुक्रवार (षष्ठी )
20 मार्च 2021 – शनिवार (सप्तमी)
21 मार्च 2021 – रविवार (सप्तमी)
22 मार्च 2021 – सोमवार (अष्टमी)
23 मार्च 2021 – मंगलवार (नवमी)
24 मार्च 2021 – बुधवार (दशमी)
25 मार्च 2021 – गुरूवार (एकादशी)
26 मार्च 2021 – शुक्रवार (द्वादशी)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा|
- मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है|
- मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित रहेगा|
- रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगायी |
- शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेगी |
- रींगस से खाटू मार्ग पर बस व ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा|
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम
बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2020 की कुछ फोटो
[Best_Wordpress_Gallery id=”33″ gal_title=”Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020″]
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2019 की कुछ फोटो
[Best_Wordpress_Gallery id=”25″ gal_title=”Khatu Shyam Mela 2019″]
श्याम मेला हेल्पलाइन
[contact-form-7 id=”383″ title=”Mela Helpline”]